इंस्टाग्राम / 8 महीने की प्रेग्नेंट कल्कि ने शेयर की ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो, लिखा-11 किलो बढ़ चुका वजन

इंस्टाग्राम / 8 महीने की प्रेग्नेंट कल्कि ने शेयर की ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो, लिखा-11 किलो बढ़ चुका वजन



बॉलीवुड डेस्क. कल्कि कोचलिन इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। वह अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई पोस्ट इन्स्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। कल्कि ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,''यह अब तक मुझे अपनी गोद में बैठने देते हैं। मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट हूं और 11 किलो वजन बढ़ चुका है।'' कल्कि ने इस पोस्ट के लिए हैशटैग #Love भी लिखा है। वहीं, गाइ ने भी कल्कि की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-''मेरे दोनों बेबी मेरे बाजुओं में''।