दो साल पहले हुई थी भारतीय सेना के जवान की पाक खुफिया एजेंसी की लेडी एजेंट से दोस्ती, अब गिरफ्तार

जासूसी / दो साल पहले हुई थी भारतीय सेना के जवान की पाक खुफिया एजेंसी की लेडी एजेंट से दोस्ती, अब गिरफ्तार


 










जयपुर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की लेडी एजेंट के हनीट्रेप में फंसकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाऐं साझा करने वाले जैसलमेर के पोकरण आर्मी ऐरिया में पदस्थापित भारतीय सेना के जवान विचित्र बेहरा को सीआईडी इन्टेलिजेन्स द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।


सीआईडी आईबी ने विचित्र व एक अन्य जवान को एक दिन पहले जैसलमेर से पकड़ा था। यहां जयपुर लाकर गहन पूछताछ की गई। जिसमें विचित्र की भूमिका सामने आने पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार विचित्र बेहरा की गतिविधियां संदिग्ध होना जानकारी में आने पर एडीजी इन्टेलिजेन्स उमेश मिश्रा के निर्देशन में विचित्र की गतिविधियों पर सतत निगरानी प्रारम्भ की गई।


निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि विचित्र बेहरा पाकिस्तान एजेंट से फेसबुक एवं वाट्सअप के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क में है एवं सूचनाएं साझा कर रहा है। विचित्र बेहरा इन सूचनाओं के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से धनराशि की मांग करता है एवं वांछित राशि अपने बैंक खातें में ट्रांसफर करवाता है। इसें पूछताछ हेतु केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर बुलाया गया।


दो साल पहले हुई थी पाकिस्तानी महिला एजेंट से दोस्ती, फिर हुआ हनीट्रेप


पूछताछ के दौरान विचित्र ने बताया कि महिला एजेंट ने फेसबुक के माध्यम से लगभग दो वर्ष पूर्व दोस्ती की थी। यह महिला प्रारम्भ में फेेसबुक चैट करती थी एवं पिछले एक वर्ष से वॉट्सऐप काॅल के माध्यम से सम्पर्क करती थी। काॅल के दौरान यह महिला अंतरंग बातों में उलझाकर सैन्य जानकारी प्राप्त करती थी।


आरोपी के बैंक खाते में पैसे जमा करवाने की शिकायतें सही पाई गई


विचित्र द्वारा प्रेषित सूचनाएं सही होने व इसके बैंक खाते में पैसे जमा होने की तस्दीक होने पर विचित्र के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिसमें विचित्र बेहरा को धारा 3 शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उससे पूछताछ की जा रही है