सीधी में सहायक परिजयोजना अधिकारी के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा

कार्रवाई / सीधी में सहायक परिजयोजना अधिकारी के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा; 50 लाख की बेनामी संपत्ति का खुलासा




सीधी. जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पांडेय के दक्षिण करौंधिया स्थित निवास पर मंगलवार सुबह 7 बजे लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। भूपेंद्र पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी।


जबलपुर लोकायुक्त की 25 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पांडेय पिछले 5 सालों से सहायक परियोजना अधिकारी के पद पदस्थ हैं। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने परियोजना अधिकारी की गोपनीय जांच करवाई थी। लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि भूपेंद्र पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। शुरुआती जांच में पचास लाख की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। इसमें दो मंजिला मकान, एक प्लॉट सहित अन्य चीजें शामिल हैं।


मूल पद शिक्षक का है, परियोजना अधिकारी रूप में अटैच 


बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पांडे का मूल पद शिक्षक का है और वह सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर अटैच किए गए हैं। भूपेंद्र पांडेय की पत्नी ममता पांडेय भी शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पनवार में शिक्षक हैं। लोकायुक्त टीम के पास आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत कई बार मिल चुकी थी। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।