Redmi Note 8 आज पहली बार बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध







Redmi Note 8 pro और Redmi Note 8 आज पहली बार बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध



















 


मल्टीमीडिया डेस्क। हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Xiaomi के Redmi Note 8 Pro और Redmi note 8 आज पहली बार बिक्री से लिए उपलब्ध होंगे। अगल आप भी इनमें से एक या दोनों को ही खरीदना चाहते हैं तो तैयार हो जाईए क्योंकि अब तक रेडमी फोन्स की बिक्री को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए सेल के दौरान आपके पास काफी कम टाइम होगा। Redmi Note 8 pro कीमत जहां 14,999 रुपए से शुरू हो रही है वहीं Redmi Note 8 को आप 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।


जहां तक इनकी उपलब्धता की बात है तो यह दोनों ही स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और आप चाहें तो इन्हें Mi की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और Mi होम स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं।


 

 


Redmi Note 8 Pro


Redmi Note 8 Pro की स्पेसिफिकेंशंस, कीमत और कलर ऑप्शन की बीत करें तो कंपनी ने इसे 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और इस कीमत में इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट मिलेगा वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 15,999 रुपए में मिलेगा वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 17,999 रुपए में मिलेगा।


जहां तक इसके स्पेसिफिकेंशं की बात है तो यह 64 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.89 लेंस वहीं इसमें 8 मेपागपिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 lens लगा है जो 120 एंगल का व्यू देता है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल वाले दो कैमरे लगे हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस के साथ आता है वहीं दूसरा मैक्रो लेंस ऑफर करता है।


फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो एंड्राइड पाई 9 और MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। 6.53 इंच की फुल एचडी स्क्रीन 19:5:9 के रेशो में आती है। फोन में MediaTek Helio G90T ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।


इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो फोन में Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, IR blaster, USB Type-C और a 3.5mm headphone jack दिया गया है। साथ ही इसमें accelerometer, ambient light, gyroscope, proximity sensor, और a magnetometer दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आता है वहीं इसमें 4500 mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जर के साथ मिल रही है।