चीनी राजदूत ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बेहतर रिश्ते चाहता है चीन

कूटनीति / चीनी राजदूत ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बेहतर रिश्ते चाहता है चीन





  • हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी

  • चीनी राजदूत के मुताबिक- इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्र की परिस्थितियों को लेकर गहरी चर्चा हुई


 

नई दिल्ली. भारत में चीन के राजदूत सन वेडोंग ने शनिवार को न्यूज एजेंसी से हुई खास बातचीत में कहा, ''चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हों। दोनों क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करे।'' हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी।


राजदूत ने कहा, ''चीन और भारत दोनों बड़े देश हैं। दोनों का अपने क्षेत्र में प्रभाव है। दोनों राष्ट्र के नेताओं के बीच क्षेत्र की परिस्थितियों को लेकर गहरी चर्चा हुई। चीन,  भारत के साथ बेहतर रिश्तों के लिए गंभीर है। वह पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी सुधरे। हम आशा करते हैं कि ये देश अपने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को स्थापित करने और विकासकार्य और समृद्धि बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।''


पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा


फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक रिश्ते कमजोर किए। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।


जिनपिंग भारत यात्रा से पहले इमरान से मिले थे 


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीजिंग में जिनपिंग से मुलाकात कर कश्मीर मुद्दा उठाया था। इस दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी मौजूद थे। भारत अपने स्टैंड पर कायम है कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते। इस बीच पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह जल्द ही सार्क समिट की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें वह सदस्य राष्ट्र के तौर पर भारत को भी आमंत्रित करेगा।