रिजल्ट / 63वें बीपीएससी में 355 अभ्यर्थी पास, मध्यप्रदेश के श्रीयांश ओवरऑल टॉपर, पटना की सुनिधि महिलाओं में अव्वल
पटना . बीपीएससी ने 63 वीं संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया है। एमपी के हाेशंगाबाद के श्रीयांश तिवारी टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर नालंद के नगरनाैसा के अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर पूर्णिया के मिराज जमील रहे। चौथे स्थान पर पटना की सुनिधि हैं,जो महिला वर्ग की टॉपर रही। कुल 355 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। मुख्य परीक्षा में 924 उम्मीदवार सफल हुए थे जिसमें 824 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे। 100 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हुए थे। चार उम्मीदवारों द्वारा साक्षात्कार के दिन स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र नहीं देने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई।
श्रेयांश तिवारी को बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है। वहीं दूसरे पायदान पर रहे अनुराग का चयन बिहार पुलिस सेवा के लिए हुआ है। वहीं, सुनिधि का चयन प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि 5वां रैंक हासिल करने वाली श्रेया सलोनी लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद के लिए चुनी गई है। लड़कियों में तीसरा व मेरिट लिस्ट में 6वां रैंक हासिल पाने वाली अर्चना कुमारी का चयन भी लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के लिए ही हुअा है।
बीपीएससी 65वीं पीटी आज : बीपीएससी की 65वीं पीटी मंगलवार को होगी। परीक्षा में 4.12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 35 जिलों में 718 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा12 से 2 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के 150 प्रश्न होंगे। कुल पद 434 हैं।